साल 2023 के शुरू में साउथ अफ्रीका अपने देश एक टी-20 लीग शुरू करने जा रहा है। इस लीग की टीमों में आईपीएल की 6 फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई है। जिसके बाद अब इस लीग को मिनी आईपीएल भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। साउथ अफ्रीका की इस टी20 लीग में भारतीय मालिकों के उतरने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यहां देश के कई खिलाड़ी भी शिरकत कर सकते हैं।
ऐसे में इस लीग में सुरेश रैना और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के खेलने की संभावना है। आपको बता दे की भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा दुनिया के किसी अन्य लीग में खेलने का अधिकार नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 15 अगस्त साल 2020 में सन्यास की घोषणा कर दी थी।
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल से कहा कि, ‘जब भारतीय फ्रेंचाइजी अफ्रीकी टी20 लीग में छह टीमें खरीदती हैं तो यह लीग पूरी तरह से भारतीय लीग हो जाती है। यूएई टी20 लीग में भी भारतीय फ्रेंचाइजियों का हिस्सा है। अगर यह ऐसे ही बढ़ता रहता है तो फ्रैंचाइजी जरुर चाहेंगे कि उनके खिलाड़ी अलग-अलग जगहों पर शिरकत करें। मैं वास्तव में रैना को मैदान में खेलते हुए देखना चाहता हूं।’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मैं इस लीग में कई खिलाड़ियों को बहुत जल्द खेलते हुए देख रहा हूं। जो आईपीएल में शिरकत नहीं कर रहे हैं। वे सभी इस लीग के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन रैना का मामला काफी दिलचस्प है। हो सकता है इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमें उनपर बहुत सारा पैसा खर्च करना चाहें।’