भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच चुकी है। मंगलवार को जारी नई वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना नौवें स्थान से आठवें स्थान पर आ गई है। दूसरे वनडे में स्मृति ने नाबाद 94* रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत उन्हें आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है।
स्मृति मंधाना आईसीसी रैंकिंग की बल्लेबाजी लिस्ट के टॉप 10 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है। इसके साथ ही भारत की और से शिफाली वर्मा और ऑल राउंडर डिप्टी शर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। दूसरे वनडे मैच में स्मृति मंधाना का साथ देते हुए शिफाली वर्मा ने भी नाबाद 71* रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते उन्हें रैंकिंग में 12 स्थानों का फायदा मिला है।
ये भी पढ़ें: इस गलती की वजह से WTC पॉइंट्स टेबल में भारत से आगे निकला पाकिस्तान, जानिए पूरा मामला
शिफाली वर्मा अब आईसीसी रैंकिंग की बल्लेबाजी लिस्ट में 36वें स्थान पर पहुंच गई है। शिफाली वर्मा की वनडे करियर में यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इसके साथ ही ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा को बल्लेबाजी में दो और गेंदबाजी में तीन स्थानों का फायदा मिला है। दीप्ति शर्मा गेंदबाजी क्रम में 29 और बल्लेबाजी की रैंकिंग में 16वें पायदान पर पहुंच गई है।