
आईपीएल 2022 का 38वां मुकाबला आज आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद ही अच्छा रहा है। राजस्थान के ओपनर जॉस बटलर इस सीजन में अच्छे फॉर्म में चल रहें है। बटलर ने अभी तक सात मैचों में तीन शतक भी झड़ दिए है। राजस्थान के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर भी अच्छे फॉर्म में है। गेंदबाजी में यूजी चहल और अश्विन ने भी कमाल की गेंदबाजी की है। यूजी चहल इस सीजन में हैट्रिक भी ले चुके है। तो इस मैं राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद ही मजबूत नज़र आ रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए राजस्थान को हराना आज एक रीयल चैलेंज होगा।
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
जॉस बटलर, देवदत्त पाडिकल, संजू सैमसन (c&wk), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैक्कॉय, युजवेंद्र चहल
बात करे आरसीबी की तो आरसीबी के ओपनर्स आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। अनुज रावत का इस सीजन ने अभी तक खराब प्रदर्शन रहा है तो वहीं विराट कोहली पिछले दो मैचों में लगातार पहली गेंद पर शून्य पर ही आउट हो रहे है। ऐसे में आरसीबी के फैंस की उम्मीद होगी की आज विराट कोहली का बल्ला चले। मिडिल ऑर्डर की बार करे तो मैक्सवेल, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दिनेश कार्तिक इस सीजन में इस साल हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने की सोच से उतरे है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसारंग ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो इस में अगर आरसीबी को अगर आज का मुकाबला जीतना है तो ओपनर्स का रन बनाना बेहद जरूरी है।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस (c), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (wk), सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज