
आईपीएल 2022 का 48वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। गुजरात टाइटंस इस सीजन में अभी तक एक मुकाबला ही हारी है। गुजरात नो मैचों में से आठ मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी है। गुजरात की ओर से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात के मिडिल ऑर्डर ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को पर्भावित किया है। राशिद खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने कई हारे हुए मुकाबले भी गुजरात टाइटंस को जितवाए है।
पंजाब की खिलाफ पिछले मुकाबले में राहुल तेवतिया ने आखरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर मैच जितवाया था। पिछले मुकाबले में भी आरसीबी के खिलाफ डेविड मिलर और राहुल तेवतिया दोनों ने मैच फिनिशिंग पारियां खेल कर गुजरात को यह मैच छह विकेटों से हराया था। ऐसे में गुजरात की टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वृद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलज्जारी जोसेफ, लौकी फर्गुसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल
बात करें पंजाब किंग्स की तो पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ 154 रनों के एक आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम मात्र 133 रन ही बना सकी और यह मैच 20 रनों से हार गई। नो मैचों में से चार मुकाबले जीतकर पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है। पंजाब को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है। अगर पंजाब आज का मुकाबला भी हारती है तो उनके लिए प्लेऑफ की राह ओर भी मुश्किल हो जाएगी।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे, जॉनी बैरिस्टो, लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह