
आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम आज का मुकाबला हारेगी वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जायेगी। इसलिए आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है।
पंजाब ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को 54 रनों से हराया था। इस मैच में बैरिस्टो और लियम लिविंगस्टन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। पंजाब ने आरसीबी को 210 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में आरसीबी की टीम केवल 155 रन ही बना सकी और यह मैच 54 रनों से हार गई। पंजाब को अगर आज का मुकाबला जीतना है तो उसे आज भी ऐसे ही प्रदर्शन करना होगा।
बात करें दिल्ली की तो दिल्ली भी अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है। अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को आठ विकेटों से हराया था। राजस्थान ने दिल्ली को 161 रनों का लक्ष्य दिया था जवाब में दिल्ली ने इसे 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस मैच में मिचल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 89 रन बनाकर दिल्ली को मैच जितवाया था। दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर भी फॉर्म में चल रहे है। तो ऐसे में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ/केएस भरत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया और चेतन सकारिया