साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बस कुछ ही महीनों में होने वाला है। इस साल वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। पिछले साल 2021 में हुए वर्ल्ड कप में भारत की शर्मनाक हार हुई थी जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में क्या भारतीय टीम विश्व चैंपियन बन पाएगी। खेर यह तो विश्व कप के बाद ही पता चलेगा।
वर्ल्ड कप से पहले चयनकर्ताओं की नज़र इन खिलाड़ियों पर भी जिन्होंने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इन्हीं में से एक दिनेश कार्तिक जिन्होंने इस साल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कई मैचों में शानदार मैच फिनिशिंग का रोल अदा किया था। इसकी बदौलत उन्हें तीन साल बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया। परंतु अब सवाल यह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाएगा या नहीं।
इस पर ही रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में बातचीत के दौरान कहा, “हमने देखा है कि रिषभ पंत 50 ओवर क्रिकेट में क्या करने की क्षमता रखता है और मुझे पहले से पता है कि टी20 में वो क्या कर सकता है। दिनेश कार्तिक ने हाल में अपना बेस्ट आईपीएल खेला है और मैं तो पूरी कोशिश करता अगर इन दोनों को टीम में रख सकता।”
पोंटिंग ने दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए कहा। इसके आगे उन्होंने कहा, “रिषभ अगर चार-पांच शीर्ष बल्लेबाजों के बीच बल्लेबाजी करें और साथ में दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या, अगर आपके पास ऐसे खिलाड़ी फिनिशिंग के लिए मौजूद रहें तब तो ये बल्लेबाजी क्रम बहुत, बहुत घातक नजर आता है।”