आईपीएल 2022 के पंजाब किंग्स के हर मुकाबले में यह लड़की अक्सर मैदान को अंदर और बाहर देखने की मिल रही है। तो ऐसे में आप सब सोच रहें होंगे की यह लड़की कौन है।

दरअसल पंजाब किंग्स के हर मैच में नज़र आने वाली इस लड़की का नाम शशि धीमान है। शशि इस सीजन में पंजाब की ओर से एंकरिंग का काम कर रही है। वह पिछले दो सालों से मुंबई में ही रह रही है। परंतु वैसे शशि चंडीगढ़ की रहने वाली है। शशि स्टैंड अप कॉमेडियन भी है। वह गुड़गांव, दिल्ली, थाणे और जयपुर में भी शो कर चुकी है। शशि का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह अपनी कॉमेडी की विडियोज भी डालती रहती है। इसके इलावा उन्होंने अपनी पढ़ाई मेडिकल साइंस में की है।
शशि धीमान पंजाब के लिए प्री और पोस्ट मैच एंकरिंग करती है। जिसमे वह टीम के बारे में हर कमज़ोरी और खूबियों के बारे में बात करती है। शशि खिलाड़ियों से अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में भी बात करती हुई नज़र आई है। वह पंजाबी भी अच्छी तरह से बोल लेती है। हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद शशि शिखर धवन के साथ पंजाबी में बात करते हुए भी नज़र आई थी।