
आईपीएल 2022 का 37वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। बात करे मुंबई इंडियंस की तो आप सबको पता ही है की मुंबई इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है। इससे पहले आईपीएल में कोई भी टीम लगातार सात मैच कभी नहीं हारी थी। मुंबई की ओर से अभी तक रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है। अठारह साल के डिवाल्ड ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को परभावित तो किया है लेकिन अपनी टीम को जिताने के लिए वह अकेले काफी नहीं है। मुंबई के विस्फोटक ऑल राउंडर पोलार्ड का बल्ला भी अभी तक खामोश ही रहा है। मुंबई की गेंदबाजी की बात करे तो टायमल मिल्स, फेबियन एलन, जयदेव उनादकट सभी का प्रदर्शन कुल मिला के अभी तक खराब ही रहा है तो ऐसे में मुंबई इंडियंस को अगर इस सीजन में आज पहली जीत दर्ज करनी है तो बहुत चीजों पर ध्यान देना होगा।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन, डीवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, डेनियल सैमस, एम अश्विन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह
बात करे लखनऊ की तो लखनऊ का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। सात में से चार मुकाबले जीत कर लखनऊ पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर मौजूद है। लखनऊ की ओर से दोनों ओपनर्स केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। मिडल ऑर्डर में भी आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली है। बात करे गेंदबाजी की तो रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान सभी ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। तो ऐसे मैं यहां मुंबई इंडियंस के लिए आज फिर से यह मुकाबला कठिन हो सकता है।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, कुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई