भारत और श्री लंका के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत का चाय तक का स्कोर 61-1 था। जिसमे रोहित शर्मा और हनुमा विहारी नाबाद थे। इसके बाद रोहित ने दूसरे सत्र के शुरुआती समय में कुछ समय तक अच्छी बल्लेबाजी की, परंतु फिर वह डी सिलवा की गेंद का शिकार हुए। उन्होंने अपनी पारी में 46 रन बनाए। और इसके कुछ ओवर बाद ही हनुमा विहारी 35 रन और विराट कोहली 13 रन बनाकर चलते बने। और एक बार फिर लगातार दूसरे दिन फैंस को निराश किया।
दरअसल बेंगलुरु आईपीएल में कोहली का होम ग्राउंड है। तो इससे सभी को उम्मीद थी की यहा पर विराट कोहली अपना 71वा शतक बनायेगे, परंतु ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली ने अपनी पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रन ही बनाए।और इसके साथ ही पिछले 40 टेस्ट मैचों में उनका टेस्ट का औसत भी 50 से नीचे आ गया। अब टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का औसत 49.96 है।
अब जैसे आप सब को पता ही है की ये भारत का आईपीएल से पहले आखरी अंतर राष्ट्रीय मैच था। इसके बाद 26 मार्च को आईपीएल शुरू हो जाएगा। तो मतलब अब फैंस को विराट कोहली की सेंचुरी के लिए दो तीन महीनो के लिए इंतजार करना पड़ेगा।