बीसीसीआई द्वारा महिला आईपीएल को लेकर बढ़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बीसीसीआई अगले साल यानी 2023 से महिला आईपीएल शुरू करना चाहती है। शुक्रवार को मुंबई में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में निर्णय लिया गया की महिला क्रिकेटरों के लिए 2023 से 6 टीमों का आईपीएल आयोजित किया जाएगा। पिछले कुछ समय से बीसीसीआई के ऊपर महिला आईपीएल को लेकर बहुत दबाव था। वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान में घरेलू महिला टी 20 सीरीज होने के निर्णय के बाद बीसीसीआई की पिछले कुछ दिनों से आलोचना की गई थी।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा है कि बोर्ड 2023 से महिला आईपीएल शुरू करने की योजना बना रहा है। इस साल के आईपीएल के प्लेऑफ दौरान चार प्रदर्शनी मैच कराये जायेंगे। इन मैचों का आयोजन पुणे में होगा। बीसीसीआई को अगले सत्र में लीग शुरू करने के लिए एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी।
वर्तमान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में ही महिला टी20 लीग का आयोजन होता है। हाल ही में वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान ने भी महिला टी20 टूर्नामेंट आयोजन करने का निर्णय लिया है। तो ऐसे में बीसीसीआई भी पीछे नहीं रहना चाहेगा।
गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में निर्णय लिया गया की पहले मौजूदा फ्रेंचाइजी से पूछा जाएगा की वह महिला टीम भी रखना चाहेंगे। इसके बाद ही बाकी फ्रेंचाइजी को आमंत्रित किया जाएगा।