आईपीएल 2022 के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 54 रनो से हरा दिया है। चेन्नई की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है। तो वही पंजाब ने तीन मैचों में से दो में जीत अपने नाम की है। पंजाब ने चेन्नई को 181 रनों का लक्ष्य दिया था। परंतु जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की बेहद खराब बल्लेबाजी के कारण पंजाब यह मैच जीत गया।
मैच का हाल
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने अपना पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही खो दिया। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल दो गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बनुका राजपक्सा जिन्होंने पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी, वह भी रन आउट के रूप में जल्दी आउट हो गए। उन्होंने पांच गेंदों में एक छक्का लगाकर नो रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लियम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी की। लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाकर 60 रन बनाए।
लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। परंतु अपना डेब्यू मैच खेल रहे जीतेश शर्मा ने एक छोटी पारी खेलकर टीम का स्कोर 180 रनों तक पहुंचाया। जीतेश शर्मा ने 17 गेंदों में तीन छक्के लगाकर 26 रन बनाए। चेन्नई की ओर से क्रिस जोर्डन और प्रीटोरियस दोनों ने दो दो विकेट चटकाए। तो वही जडेजा, मुकेश चौधरी और ब्रावो तीनों को एक एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 36 रन पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लोट चुकी थी। अपना डेब्यू मैच खेल रहे वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी की। वैभव अरोड़ा ने चार ओवरों में 21 रन देकर दो बड़े विकेट चटकाए। इसके बाद सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 126 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने तीन और लियम लिविंगस्टोन ने दो विकेट चटकाए तो वही कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और ओडियन स्मिथ तीनों को एक एक विकेट मिला।
इस जीत के साथ ही पंजाब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है तो वही दूसरी ओर चेन्नई आईपीएल के इस सीजन में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई नोहवें स्थान पर मौजूद है।