आईपीएल 2022 का सीजन अब खत्म हो चुका है और यह सीजन बेहद ही शानदार रहा है क्योंकि इस साल दो नई टीमें भी शामिल हुई थी। उन्हीं दो टीमों में से एक गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की है। हर साल पुराने रिकॉर्ड टूटते है और नए रिकॉर्ड बनते है। इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
1 – डेविड वार्नर (David Warner)
• टीम – Delhi Capitals
• पारी – 12
• रन – 432
• अर्धशतक – 5
2- लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
• टीम – Punjab Kings
• पारी – 13
• रन – 388
• अर्धशतक – 4
3- हार्दिक पांड्या- (Hardik Pandya)
• टीम – Gujarat Titans
• पारी – 14
• रन – 453
• अर्धशतक – 4
4- दीपक हुड्डा (Deepak Hodda)
• टीम – Lucknow Super Giants
• पारी – 15
• रन – 451
• अर्धशतक – 4
5- शुबमन गिल (Shubman Gill)
• टीम – Gujarat Titans
• पारी – 15
• रन – 438
• अर्धशतक – 4