आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेटों से हरा दिया है। आईपीएल फाइनल खत्म होने के बाद फैंस ने ट्विटर पर आईपीएल की फिक्सिंग को लेकर कई ट्वीट किए है।
आईपीएल फाइनल में हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में 17 रन देकर तीन विकेट और बल्लेबाजी में 34 रन बनाए है। पंड्या ने राजस्थान के तीन अहम बल्लेबाज बटलर, सैमसन और हेटमायर का विकेट चटकाया। बटलर ने अपनी पारी में 39 रन बनाए। बटलर के इलावा और कोई भी बल्लेबाज 30 से ऊपर रन नहीं बना सका। जिसके कारण राजस्थान की टीम केवल 130 रन ही बना सकी।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट खो दिए। परंतु इसके बाद हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक के आउट होने के बाद मिलर ने आते ही अच्छे शॉट्स खेले। मिलर ने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 32 रन बनाए। आखिर में गिल ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया और ट्रॉफी गुजरात टाइटंस ने अपने नाम की।

फाइनल के बाद फैंस ने किए ट्वीट्स
फाइनल खत्म होने के बाद फैंस ने गृह मंत्री अमित शाह और बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह के गुजरात राज्य से होने के कारण गुजरात टीम के जितने का कारण बताया। उनका मानना था कि इनके कारण यह मैच गुजरात का जीतना पहले से ही तह था। आइए एक बार ट्वीट्स पर नज़र डालते है।
#fixing
Post fixing scenes pic.twitter.com/atznnAVrKk— Vishnu K B (@Vishnukb8055) May 29, 2022
Home minister is Amit Shah.
Secretary of BCCI is Jay Shah.
Gujrat playing at Ahmedabad.What do you expect? RCB to win cup ? 😂😂😂#fixing
#hotstar— tomy (@tomy_craig) May 29, 2022
Reason this Match was Fixed
• Samson choose batting first.even they won there last match by chasing‼️
•Dropping catches
•Already hype was created by calling Amit shah Infront 120 thousand + people’s that to in gujrat 😑
• GT’s final qualification was Fixed.(👇) #fixing #IPL pic.twitter.com/p3XoPUAwLH— Pk45🇮🇳 𓃶 (@Vitamin_purutin) May 30, 2022
Happens when you don’t wanna fix/sell your wicket but u were forced to get out cheaply..Sadly this is IPL @josbuttler #Fixing #GTvRR #IPLFinal pic.twitter.com/slCfyre7Ud
— Guruji Gunapamˢˢᴹᴮ²⁸ 🌟⚡ (@urstrulyNayan) May 29, 2022
Is this the way a BCCI official should celebrate on a individual team’s victory, where is professionalism and neutrality.
Looks like it was all previously fixed. #fixing
Never gonna support this fraud team ever in my life. No joy in IPL this time most boring IPL final.#fixing pic.twitter.com/Z6WbOIuy9Q— Aaradhya Prajapati (@Aaradhya_2003) May 29, 2022
Game Changer Of The Match !! 🤣😂#ipl #iplfinal #gujarattitans #IPL2022Final #IPL2022 #fixing #GT #Congratulation pic.twitter.com/XDAGFuhXTd
— Omkar Balekar (@MrOmkarBalekar) May 29, 2022