
आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर आज शाम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात टाइटंस जो की अपना डेब्यू सीजन खेल रही है, उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से सभी को परभावित किया है। गुजरात की ओर से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से कई हारे हुए मैच भी अपने नाम किए है। राहुल तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ आखिर में दो छक्के लगाकर मैच गुजरात को जितवाया था तो वहीं दूसरी ओर एक मैच में राशिद खान ने भी दो छक्के लगाकर मैच गुजरात के नाम किया था। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो राजस्थान की टीम भले ही 14 में से 12 मैच में टॉस हारी हो परंतु उनके लिए तो मानो इस सीजन टॉस जीतने का कोई महत्व ही नहीं था। इस सीजन में जहां सभी टीमों की निगाहे टॉस पर रहती थी वहीं राजस्थान ने लगातार टॉस हारकर भी मैच जीतकर सभी को परभावित किया है। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी इस साल बेहद ही अच्छा रहा है।
क्या गुजरात बिना खेले फाइनल में करेगी परवेश
आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर कोलकाता में होना तह हुआ है। कोलकाता में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आईपीएल के नियम के अनुसार अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर ज्यादा बारिश के कारण सुपर ओवर भी नहीं हुआ तो आईपीएल के पॉइंट्स टेबल के अनुसार टीम क्वालीफाई होगी। तो ऐसे में गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। अगर आज बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो गुजरात की टीम सीधे फाइनल में परवेश कर जायेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।