
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला आज शाम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को बड़ी आसानी से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है। राजस्थान की ओर से जॉस बटलर का फॉर्म बेहद ही शानदार चल रहा है। इस सीजन उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। बटलर इस सीजन में चार शतक लगा चुके है। क्या वह आज पांचवा शतक लगाकर रिकॉर्ड बना पायेंगे यह भी एक दिलचस्प मामला रहेगा।
दूसरी ओर अगर आज युजवेंद्र चहल एक विकेट चटका लेते है तो उन्हें पर्पल कैप से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान के सभी खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। तो वहीं गुजरात टाइटंस भी किसी से कम नहीं है। गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल पर भी पहले स्थान पर लीग मुकाबले खत्म किए थे। गुजरात की ओर से अपने डेब्यू सीजन में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का खूब बल्ला चला है। पहले क्वालीफायर में मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को मुकाबला हराया था। देखना होगा कि क्या आज वह एक बार फिर ऐसा कर पाएंगे।
मुकाबला आज रात आठ बजे शुरू होगा। इससे पहले 6:30 बजे क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी। जिसमें आपको एआर रहमान और कई बॉलीवुड स्टार्स भी देखने को मिलेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी