आईपीएल 2022 के फाइनल को खत्म हुए अब एक हफ्ता बीत चुका है। परंतु आईपीएल के फाइनल मुकाबले को लेकर अभी भी विवाद चल रहे है। फाइनल मुकाबला खत्म होते ही फैंस ने ट्विटर पर मैच फिक्सिंग को लेकर कई ट्वीट किए। उनका मानना था कि पहले इसी टीम के खिलाफ एक बार मैच हारने के बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों चुनी।
इसी विवाद के बीच भाजपा के सुब्रमणिया स्वामी ने कहा कि आईपीएल के फाइनल में फिक्सिंग हुई थी। उन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर भी इस मामले को लेकर सीधा निशाना साधा है। सुब्रमणिया स्वामी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि,
‘खुफिया एजेंसियों को भी लगता है की TATA आईपीएल में बड़ी धांधली हुई है। इस मामले को लेकर लोगो के बीच चर्चा चल रही है, उसे शांत करने के लिए इसकी जाँच होनी चाहिए। लेकिन हमारी सरकार ऐसा नहीं कर सकती, क्योकि अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI के तानशाह बने हुए है’
इसके इलावा फैंस ने भी इस मामले को लेकर कई ट्वीट किए है।
Home minister is Amit Shah.
Secretary of BCCI is Jay Shah.
Gujrat playing at Ahmedabad.What do you expect? RCB to win cup ? 😂😂😂#fixing
#hotstar— tomy (@tomy_craig) May 29, 2022