
आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला आज आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है। अगर आरसीबी आज का मुकाबला हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जायेगी। आरसीबी का नेट रन रेट भी माइनस में है जिसके कारण उन्हें आज का मुकाबला जीतने के बाद दिल्ली को अपना आखरी मुकाबला हारने पर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। आरसीबी अगर आज का मुकाबला जीत ती है तो हैदराबाद और पंजाब दोनों टीमें आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो जायेगी और अगर हारती है तो राजस्थान रॉयल्स आज प्लेऑफ में प्रवेश कर जायेगी।
दूसरी ओर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के पहले स्थान पर अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अगर वह आज का मुकाबला हारती भी है तो भी वह नंबर एक पर ही रहेगी। आरसीबी के फैंस चाहेंगे की कोहली का बल्ला आज जरूर चले। इस सीजन में कोहली का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है तो ऐसे में क्या आज कोहली का बल्ला चलेगा और क्या आज आरसीबी मैच जीत पाएगी देखते है शाम 7:30 बजे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।