
आईपीएल 2022 का 53वां मुकाबला आज लखनऊ और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरूरी है अगर कोलकाता आज मैच हारती है तो वह इस सीजन के आईपीएल से बाहर हो जायेगी। कोलकाता की ओर से ओपनर्स ने इस साल बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। मिडिल ऑर्डर में भी कोलकाता की टीम से इस साल खराब प्रदर्शन रहा है। ऐसे में कोलकाता को आज मैच जीतने के लिए टीम में बदलाव और सभी खिलाड़ियों को अच्छे से प्रदर्शन करना होगा।
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
बाबा इंद्रजीत, एरोन फिंच, श्रेयस इयर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसल, उमेश यादव, टीम साउदी, शिवम मावी
बात करे लखनऊ की तो दस मैचों में सात मैच जीतकर 14 अंकों के साथ लखनऊ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है अगर लखनऊ आज का मैच में जीत हासिल करती है तो वह पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर आ जायेगी। लखनऊ की ओर से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में केएल राहुल डी कॉक और आयुष बडोनी सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई