आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आप सभी को पता ही है की इस साल आईपीएल की इन दोनों महान टीमों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। चेन्नई ने अपने छह मैचों में से केवल एक मैच में ही जीत हासिल की है तो वही मुंबई ने अपने छह मैचों में से अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। अगर आज भी मुंबई इंडियंस मैच हारती है तो वह आईपीएल से बाहर हो जायेगी।
चेन्नई की ओर से इस साल कप्तानी कर रहे जडेजा का फॉर्म बेहद खराब रहा है। कप्तानी की कमान संभाले के बाद जडेजा अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। चेन्नई की बल्लेबाजी अभी तक ठीक देखने को मिली है तो वहीं दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद इस साल चेन्नई के लिए गेंदबाजी एक बहुत बड़ी चुनौती रही है। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी कर रहे क्रिस जोर्डन का प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा है। तो ऐसे मैं चेन्नई के लिए गेंदबाजी एक बड़ी चुनौती है।
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश ठीकसाना, मुकेश चौधरी
बात करे मुंबई इंडियंस की तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। रोहित शर्मा ने अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। तो वहीं उनके साथ ओपनिंग कर रहे ईशान किशन का बल्ला भी खामोश ही देखने को मिला है। मुंबई के ऑल राउंडर कायरन पोलार्ड भी इस साल अभी तक आउट ऑफ फॉर्म ही चल रहे है। तो ऐसे में मुंबई के लिए बल्लेबाजी एक बड़ी चुनौती है। बात करे प्लेइंग इलेवन की तो
ईशान किशन, रोहित शर्मा, डीवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, फेबियन एलेन, जयदेव उंदकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स
