
आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है तो वहीं प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम गुजरात टाइटंस है।
18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आठ अंकों के साथ नोहवे स्थान पर है। आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस मैच की तरह ही होगा। क्योंकि यह मैच दोनों टीमों के लिए इतना महत्वपूर्ण नहीं होने वाला है।
चेन्नई का यह सीजन बहुत ही खराब रहा है। चेन्नई की ओर से बहुत से खिलाड़ी चोट के कारण बाहर भी होते रहे है। जिसका नतीजा चेन्नई इस साल प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग 11 – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 – शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, साई किशोर और यश दयाल।