आईपीएल के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को छे विकेटों से हरा दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इसी के साथ वह अंक तालिका में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली की आईपीएल में यह लगातार दूसरी हार है।
मैच का हाल
मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी रही। दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की। पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाकर 61 रन बनाए। पृथ्वी शॉ के बाद रन बनाने में सभी बल्लेबाज नाकाम रहे। ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। तो वहीं सरफराज खान ने 28 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। पर टीम का टोटल 20 ओवरों में केवल 149 ही बन पाया। लखनऊ की ओर से बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही। लखनऊ ने अपने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 80 रन बनाए। 16वें ओवर की आखरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ाने लगी। परंतु कुणाल पंड्या और आयुष बडोनी ने छोटी और एहम पारियां खेलकर मैच लखनऊ की जितवाया। कुणाल पंड्या ने 14 गेंदों में 19 रन और आयुष बडोनी ने 3 गेंदों में 10 रन बनाए। आयुष बडोनी ने एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने दो, शार्दुल ठाकुर और ललित यादव ने एक एक विकेट चटकाया।
इसी जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। तो वहीं दिल्ली दो मैच लगातार हारने के बाद सातवें पायदान पर मौजूद है।