
आईपीएल का 52वां मुकाबला आज पंजाब और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर 12 अंकों के साथ राजस्थान की टीम तीसरे और 10 अंकों के साथ पंजाब की टीम सातवें स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला बहुत ही अहम होगा। राजस्थान को अपने पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल के सबसे नीचे वाली टीमें मुंबई और कोलकाता ने राजस्थान को हराया है। वहीं पंजाब ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को आठ विकेटों से हराया था। दोनों टीमें अच्छे फॉर्म में नज़र आ रही है तो ऐसे में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा। बात करें दोनों की प्लेइंग इलेवन की तो
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बैरिस्टो, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
जॉस बटलर, देवदत्त पाडिकल, संजू सैमसन, करुण नायर, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन