
आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है। जो भी टीम आज का मुकाबला हारेगी वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जायेगी। हैदराबाद लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद अब अपने पिछले लगातार चार मुकाबले हार भी चुकी है। दस अंकों के साथ हैदराबाद पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है। अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो हैदराबाद को आज का मुकाबला जरूर जीतना होगा।
हैदराबाद की ओर से पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की है। 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक हर मैच में बिना विकेट लिए 50 के आस पास रन दे रहे है। तो ऐसे में हैदराबाद के लिए यह एक बड़ी चिंता वाली बात है। अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी किया। जिसके कारण उन्हें 67 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी ओर कोलकाता का प्रदर्शन भी इस साल खराब ही रहा है। हालाकि पिछले मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हराया था। कोलकाता दस अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है। कोलकाता के बस दो मुकाबले देश है। अगर वह दोनों जीतते है तब भी वह 14 अंकों तक ही पहुंच पाएंगे तो इसे में कोलकाता के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना बेहद ही मुश्किल है।
आज की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन / सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक