
आईपीएल का 57वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर है। गुजरात के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रन रेट थोड़ा बेहतर है इसलिए वह पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है तो वहीं गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर मौजूद है। आज का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वह आईपीएल 2022 के प्लेऑफ्स में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम होगी। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे है ऐसे में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा। इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में गुजरात ने लखनऊ को पांच विकेटों से हरा दिया था।
गुजरात की ओर से आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने अच्छी कप्तानी की है। हार्दिक ने इस साल आईपीएल में बल्लेबाजी की अच्छी की है और साथ ही गुजरात की तरफ से राशिद खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया तीनों ने मिल कर गुजरात के लिए कई मैच भी जीते है। पंजाब के खिलाफ राहुल तेवतिया ने आखरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर मैच गुजरात को जितवाया था तो वहीं चेन्नई के खिलाफ हरे हुए मैच में राशिद खान ने 21 गेंदों में 40 रन बनाकर मैच गुजरात के नाम किया था। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ मिलर और तेवतिया ने मिलकर 79 रनों की साझेदारी निभाकर मैच गुजरात को जितवाया था। इस सीजन में गुजरात की ओर से इन तीनों बल्लेबाजों का मैच जीतने में अहम योगदान रहा है। अब बात करें गुजरात की प्लेइंग इलेवन की तो
शुभमन गिल, वृद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अलज्जारी जोसेफ, लौकी फर्गुसन, मोहम्मद शमी
लखनऊ की ओर से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस साल फिर खूब रन बटोरे है। राहुल ने 11 मैचों में 451 रन बनाए है और वह ऑरेंज कैप की सूची में भी दूसरे स्थान पर है। उनके साथ ओपनिंग कर रहे डी कॉक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 11 पारियों में 344 रन बनाए है। केकेआर के खिलाफ पिछले में डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी और यह मैच लखनऊ 75 रनों से जीत गया था। इस मैच में आवेश खान और जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों ने तीन तीन विकेट चटकाए थे। बात करें लखनऊ की प्लेइंग इलेवन की तो
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, दीपक हुडा, कुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चम्मीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान