
आईपीएल 2022 का 63वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। अपना डेब्यू सीजन खेल रहीं लखनऊ की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। आज का मुकाबला अगर लखनऊ जीतती है तो वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जायेगी। तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान अगर आज का मुकाबला जीत जाती है तो वह भी लगभग आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जायेगी।
दोनों टीमों के अभी तक शानदार प्रदर्शन के कारण आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान के जॉस बटलर इन दोनों की भी ऑरेंज कैप के लिए अपनी अलग ही प्रतियोगिता चल रही है। 12 पारियों में अभी तक जॉस बटलर 625 रन बनाकर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर है तो वहीं दूसरे स्थान पर 459 रन बनाकर राहुल मौजूद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, ऐविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 – यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और जिमी नीशम।