आईपीएल का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में अभी तक दोनों टीमें अपना खाता खोलने में नाकाम रही है।
चेन्नई ने अभी तक तीन मुकाबले खेले है और तीनों में हार का सामना करना पड़ा। तो वही दूसरी और सनराइजर्स हैदराबाद को भी दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तो ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों की ओर से एहम होगा। चेन्नई की तरफ से इस साल रविंद्र जडेजा कप्तानी कर रहे है परंतु उनकी कप्तानी में चेन्नई अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। चेन्नई ने पहली बार आईपीएल के किसी सीजन में लगातार पहले तीन मुकाबले हारे है। आइपीएल में धोनी का यह आखरी सीजन है। अगले साल से रविंद्र जडेजा ही टीम को लीड करेंगे इस लिए जडेजा को इसी साल टीम का कप्तान बनाया था। चेन्नई के प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद टीम की बॉलिंग भी बहुत कमज़र नजर आ रही है। तो चलिए एक बार नजर डालते है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन पर।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
रोबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस जोर्डन, मुकेश चौधरी
हैदराबाद की ओर से टीम के कप्तान केन विलियमसन का फॉर्म भी खराब चल रहा है। हैदराबाद के लिए 10 करोड़ से ऊपर बीके निकोलस पूर्ण का फॉर्म भी बेहद खराब चल रहा है। बॉलिंग स्तर में भी हैदराबाद का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। हैदराबाद के पास उमरान मालिक जैसे तेज गेंदबाज तो है लेकिन लाइन और लेंथ ठीक न होने के कारण उमरान मालिक भी अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। तो ऐसे में हैदराबाद के लिए इस सीजन में बड़ी चिंता जनक बात है। अब बात करते है प्लेइंग इलेवन के बारे में।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, एडेन मार्क्रम, निकोलस पूर्ण, वॉशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक, टी नटराजन