आईपीएल 2022 का 32वा मुकाबला आज दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली ने अभी तक पांच मैचों में से दो मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं तीन मैचों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर अब अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है। अपने पिछले मैच में दिल्ली को आरसीबी के खिलाफ 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में वार्नर ने 66 और ऋषभ पंत ने 37 रनों की शानदार पारी खेली थी। शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव का यह मैच थोड़ा खराब रहा कुलदीप ने चार ओवरों में 46 रन देकर मात्र एक विकेट ही चटकाया। दिल्ली की ओर से एक बुरी ख़बर भी सामने आ रही है। मिचल मार्श और स्टाफ के चार मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पहले यह मैच पुणे में होना तह हुआ था पर इसके कारण मैच अब ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही होगा।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, ऋषभ पंत(c&wk), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
बात करे पंजाब किंग्स की तो उनका इस साल प्रदर्शन अभी तक कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। पंजाब ने छह मैचों में तीन में जीत अपने नाम की तो वही तीन मैचों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा। पंजाब की ओर से भानुका राजपक्षे को आज के मैच में खिलाया जा सकता है। भानुका ने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। परंतु बैरिस्टो के टीम में जुड़ने के कारण उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन(c), प्रभसिमरण सिंह, जॉनी बैरिस्टो, लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा(w), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह