आईपीएल के 16वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगे। पंजाब को तीन मैचों में से दो मुकाबलों में जीत मिली है केकेआर के खिलाफ पंजाब को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर इस सीजन की दो नई टीमों में से एक नई टीम गुजरात टाइटंस अभी तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी है। गुजरात टाइटंस ने अभी तक दो मुकाबले खेले है और दोनो में जीत अपने नाम की। गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे जिसमे शुभमन गिल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में लौकी फर्गुसन की शानदार गेंदबाजी के तहत गुजरात यह मैच 14 रनों से जीत गया था। शायद गुजरात टाइटंस की ओर से आज टीम में कोई भी बदलाव देखने को ना मिले।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लौकी फर्गुसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी.
दूसरी ओर इस सीजन में पंजाब किंग्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ पंजाब ने भी जीत हासिल की थी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे। जिसमे लियम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। आईपीएल का पहला मैच खेल रहे वैभव अरोड़ा ने पंजाब की ओर से शानदार गेंदबाजी करके सभी को परभावित किया था। पंजाब की तरफ से ओडियन स्मिथ की जगह या फिर भानुका राजापक्सा की जगह आज हम जॉनी बैरिस्टो को मैच में बल्लेबाजी करते हुए देख सकते है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बैरिस्टो, लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.