बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए भारत के सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है और शिखर धवन को कप्तानी की कमान सौंपी गई है।
पिछले आठ महीनों से भारत की और से सात कप्तान बदले जा चुके है। विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के बाद भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही खराब नज़र आ रही है। पिछले एक महीने में ही शिखर धवन भारत के पांचवें कप्तान होंगे। इससे पहले ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ, हार्दिक पंड्या आयरलैंड के खिलाफ और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके है और इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टी20 और वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
बीसीसीआई के टीम एलान करने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस चुनी हुई टीम पर सवाल भी खड़े किए है। दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है तो यह सीरीज उनके लिए एक रामबाण साबित हो सकती थी। परंतु बीसीसीआई ने उनको इस सीरीज के लिए आराम दिया है। इस पर इरफान पठान ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि, “आराम करते हुए कोई भी वापस फॉर्म में नहीं आता है।”
No one comes back to form while resting…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 6, 2022
वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।