इंग्लैंड दौरे के बाद अब भारत वेस्ट इंडीज दौरे के लिए तैयार है। यहां भारत वेस्ट इंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। वनडे सीरीज का आगाज 22 जुलाई यानी कल से होगा। बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और शिखर धवन को कप्तानी की कमान सौंपी गई है।
इस सीरीज के लिए भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों को आराम दिया गया है। उनकी जगह आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम में शामिल है। इंग्लैंड दौरे में अर्शदीप सिंह को पूरी तरह फिट न होने के कारण वनडे में मौका नहीं मिला परंतु अब वह पूरी तरह से ठीक है और अभ्यास के दौरान भी उन्होंने आज खूब गेंदबाजी की।
जाहिर है की अर्शदीप सिंह को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू करवाया जा सकता है। भारत की और से कप्तानी कर रहे शिखर धवन और अर्शदीप सिंह इस साल आईपीएल में दोनों एक साथ पंजाब किंग्स की तरफ से खेले थे। तो ऐसे में शिखर धवन उनका वनडे में डेब्यू करवा सकते है। पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय टीम 2011 से यानी 11 साल से एक भी मुकाबला नहीं हार है और अंतिम 6 वनडे में जीत हासिल की है।
भारत vs वेस्टइंडीज वनडे शेड्यूल:
22 जुलाई, पोर्ट-ऑफ स्पेन, शाम 7:00 बजे से
24 जुलाई, पोर्ट-ऑफ-स्पेन, शाम 7:00 बजे से
27 जुलाई, पोर्ट-ऑफ स्पेन, शाम 7:00 बजे से
वनडे के लिए भारत की टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज – निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जयडेन सील्स।