भारत और श्री लंका के बीच 12 मार्च को दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा और यह डे नाईट टेस्ट मैच होगा | परन्तु इस पहले दर्शको के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है की कर्नाटका क्रिकेट असोसिअशन ने 100 फीसदी लोगो को मैच देखने की अनुमति दे दी है | पहले विराट कोहली का 100वा टेस्ट मैच यही पर खेला जाना था परन्तु अब वह अपना 101 वा मैच यहाँ खेलेंगे और पिछले 14 सालो से आईपीएल में बेंगलुरु कोहली का घरेलू मैदान रहा है| तो यकीनन फंस को उम्मीद है की वो अपना 71 वा शतक यहाँ पर बनायेगे|
बेंगलुरु में आखरी टेस्ट मैच 2018 में खेला गया था और जनवरी 2020 में आखरी इंटरनेशनल मैच जो की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था| जिसमे रोहित शर्मा ने एक सेंचुरी भी बनाई थी| 2020 कोरोना काल के बाद ये पहला अवसर होगा जब भारत में किसी मैदान में 100 फीसदी दर्शको को देखा जायेगा|
कर्नाटका क्रिकेट असोसिएशन ने टिकेटो के प्राइस के बारे में भी बताया है| सबसे महंगी टिकट 1250 रूपये की होगी और इसके इलावा 750, 500 और 100 रूपये की टिकट भी उपलब्द है |