न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना जलवा बिखेरने वाले जॉनी बैरिस्टो ने भारत के साथ टेस्ट मैच में भी शतक जड़ दिया है। बैरिस्टो ने मात्र 119 गेंदों में शतक जड़ दिया। शुरुआत में बैरिस्टो ने 61 गेंदे खेलकर मात्र 13 रन ही बनाए थे। परंतु बीच में कोहली के साथ हुई बातचीत के दौरान बैरिस्टो ने अपने गेयर बदल लिए।
इंग्लैंड के पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद बेन स्टोक्स और जॉनी बैरिस्टो के बीच पनप रही साझेदारी को देखकर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से रहा नहीं गया और उन्होंने बेयरस्टो के खिलाफ स्लेजिंग करना शुरू कर दिया। पारी के 32वें ओवर में दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी नोकझोक देखने को मिली। जिसके कारण अंपायर और बेन स्टोक्स को बीच में आना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो भी वायरल हो रहा हैं।
Virat Kohli – brand ambassador of Test cricket! pic.twitter.com/gDmSOsmPWT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2022
हालांकि इस नोकझोक के बाद दोनों खिलाड़ी आपस में हंस रहे थे। परंतु इसके बाद बैरिस्टो अपने पुराने अंदाज में वापिस आ गए और उन्होंने विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके बाद बेयरस्टो ने मात्र 53 गेंदें खेलते हुए 78 रन जड़ दिए।