शुक्रवार को हो रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में लगातार सातवीं जीत अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारा हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
वेलिंगटन में बारिश के कारण मैच 43 ओवरों का होना तय हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही। बांग्लादेश ने 62 रन पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन लता मंडल ने बनाए। लता ने 63 गेंदों में दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए। 43 ओवरों में बांग्लादेश केवल 135 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर और जोनासेन दोनों ने दो दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने महज 41 रन पर ही 4 विकेट खो दिए थे। जिसमे से तीन विकेट बांग्लादेश की सलमा खातून ने चटकाए। पिछले मैच में शतक बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लेनिंग इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाई। इसके बाद बेथ मूनी और अनाबेले ने पारी को संभाला। बेथ मूनी ने 75 गेंदों में पांच चौके लगाकर नाबाद 66 रन बनाए और वहीं सदरलैंड 39 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रही। बांग्लादेश की ओर से सलमा खातून ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए परंतु वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया अब तक 6 बार विश्व चैंपियन बन चुकी है और अपना सातवां खिताब जीतने के लिए बस दो कदम दूर है।