मंगलवार को हो रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को हराकर विश्व कप में अपनी छठी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच से पहले अभी तक दोनो टीम विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी थी। परंतु आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से साउथ अफ्रीका ने विश्व कप में यह पहली हार झेली है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर 12 अंकों से जम गया है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान मेग लेनिंग का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत अच्छी रही। उन्होंने अपने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की ओर से वोलवार्ड्ट ने 134 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली तो दूसरी ओर सुने लूस ने 51 गेंदों में छे चौकों की मदद से 51 रनों की तेज पारी खेलकर साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 ओवरों में 271 रनों तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्चुत्त, जोनासेन, गार्डनर, अनाबेल और एलाना किंग सभी ने एक एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने दोनो ओपनर्स मात्र 45 रन पर ही खो दिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग और बेथ मुनी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 60 रनों के साझेदारी होने के बाद मुनी रन आउट हो गई। फिर तहिला मैकग्रा ने कप्तान का साथ दिया। मैकग्रा ने 32, गार्डनर ने 22 और अनाबेल ने भी 22 रन बनाकर दूसरी ओर बल्लेबाजी कर रही लैनिंग का साथ देते हुए इस मैच को अपने नाम किया। मेग लैनिंग ने 130 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 135 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल और क्लोऐ ट्रायओन दोनों ने दो दो विकेट चटकाए और मेग लेनिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।