
आईपीएल 2022 का 35वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। छह मैचों में पांच में जीत हासिल करके गुजरात पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। तो वहीं केकेआर 7 मैचों में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है। ऐसे मैं कोलकाता के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। गुजरात टाइटंस की ओर से अभी तक सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार्दिक पंड्या के मैच से बाहर होने के बाद राशिद खान कप्तानी करते हुए नजर आए। राशिद खान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच अपनी टीम को जितवाया। राशिद खान ने इस मैच में 21 गेंदों में 40 रन बनाए थे। इसी मैच में डेविड मिलर ने भी 51 गेंदों में 94 रनों की शानदार पारी खेली। तो ऐसे में गुजरात की टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, लोकी फर्गुसन, मोहम्मद शमी
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, वेंकटेश ईयर, श्रेयस इयर, नीतीश राणा, अंदर रसल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नारायण, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चकरवर्थी