
आईपीएल का 45वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स नो में से छह मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। तो वहीं आठ मुकाबलों में से चार मुकाबले जीकर आठ अंकों के साथ दिल्ली छठे स्थान पर मौजूद है। प्लेऑफ की राह में बने रहने के लिए दिल्ली के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने अच्छी बल्लेबाजी की है। दूसरी ओर लखनऊ के ओपनर्स केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने भी अच्छे रन बनाए है। मिडिल ऑर्डर में लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी के इलावा बाकी सभी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। तो ऐसे में आज मार्कस स्टोइनिस की जगह इविन लुइस को टीम में शामिल किया जा सकता है। बात करे दिल्ली के मिडिल ऑर्डर की तो दिल्ली के मिडिल ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
दिल्ली की ओर से गेंदबाजी भी अच्छी रही है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। कुलदीप ने आठ मैचों में 17 विकेट चटकाए है। वहीं लखनऊ की ओर से आवेश खान दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। ऐसे में आज एक कांटेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें प्लेऑफ की राह में बने रहने के लिए आज मैदान में उतरेगी।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, इविन लुइस, दीपक हुडा, कुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई