
आईपीएल 2022 का 41वां मुकाबला आज दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली सातवें और कोलकाता आठवें स्थान पर है। दोनों टीमों के छह छह अंक है। दिल्ली ने अभी तक सात मुकाबले खेले है तो वहीं कोलकाता को आठ मुकाबलों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। कोलकाता की दृष्टिकोण से आज का मुकाबला अहम होने वाला है। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी की बात करे तो एरोन फिंच और श्रेयस इयर ने अच्छी पारियां खेली है। परंतु निरंतर अच्छा प्रदर्शन न होने के कारण कोलकाता को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, वेंकटेश ईयर, श्रेयस ईयर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शिवम मावी, उमेश यादव, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती
बात करें दिल्ली की तो दिल्ली के ओपनर्स डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और ललित यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी के साथ साथ दिल्ली के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बात करे कुलदीप यादव की तो वह इस सीजन में अपने पुराने फॉर्म में नज़र आ रहे है। कुलदीप यादव ने सात मैचों में 13 विकेट चटकाए है। बात करें खलील अहमद की तो उन्होंने भी छह मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए है। दिल्ली की टीम अच्छी फॉर्म में नज़र आ रही है तो ऐसे में आज का मुकाबला रोमांचक होने वाला है।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचल मार्श, ऋषभ पंत, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद