
आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला आज आरसीबी और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। चेन्नई की ओर से अब फिर से महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी कर रहे है। चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 रनों की शानदार पारी खेली थी तो वहीं उनका साथ निभाते हुए डेवोन कोनवे ने 85 रनों की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई का स्कोर 200 के पर पहुंचाया था। धोनी के कप्तान बनने के बाद चेन्नई की टीम अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। चेन्नई को प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए अपने बचे हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश ठीक्षणा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
बात करे आरसीबी की तो आरसीबी को अपने पिछले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को छह विकेटों से हराया था। इस मैच में कोहली ने इस सीजन का पहला अर्धशतक भी लगाया था जिसका आरसीबी के फैंस को एक लम्बे से इंतजार था। कोहली ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 58 रन बनाए थे तो ऐसे में आरसीबी के फैंस को आज फिर से उम्मीद रहेगी की कोहली इस मैच में भी रन बनाए।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, महिपाल लॉमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड