
आईपीएल 2022 का 40वां मुकाबला आज हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद का इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है। अपने पहले दो मैच हारने के बाद हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की है। सात मैचों में से पांच मैच जीतकर हैदराबाद दस अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। हैदराबाद की ओर से सभी गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से परभावित किया है। बात करे उमरान मलिक की तो वह 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने के साथ साथ अब हर मैच में विकेट्स भी चटकाने लगे है। उनके साथ ही मार्को जेनसन ने भी शानदार गेंदबाजी की है। पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ मार्को जेनसन और नटराजन दोनों ने तीन तीन विकेट चटकाए थे और आरसीबी को केवल 68 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था। बल्लेबाजी से ज्यादा हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी ही सभी टीमों को अभी तक तंग कर रही है। तो ऐसे में गुजरात टाइटंस के साथ आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, निकोलस पूर्ण, शशांक सिंह, जगदीशा सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनसन, उमरान मालिक, टी नटराजन
बात करें गुजरात टाइटंस की तो गुजरात सात मैचों में से अभी तक एक मुकाबला ही हारी है। गुजरात छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है। गुजरात की ओर से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका निभाई तो वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए। गुजरात की अगर गेंदबाजी की बार करें तो गेंदबाजों ने भी बहुत कमाल की गेंदबाजी की है। राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉक्की फर्गुसन सभी ने अच्छी गेंदबाजी की है। पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ आखरी ओवर करने आए अलजारी जोसेफ ने आंद्रे रसल को आउट करके मैच गुजरात टाइटंस को जितवाया था। तो ऐसे में दोनों टीमें मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, लोकी फर्गुसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी