आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत करी। मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोए 53 रन बनाए। पावरप्ले में उम्दा बल्लेबाजी के बाद कुलदीप यादव द्वारा अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। कुलदीप ने अपने दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर दिया। इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह और पोलार्ड को भी कुलदीप यादव ने जल्दी ही आउट कर दिया। पोलार्ड ने 6 गेंदों में मात्र 3 रन ही बनाए। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद ईशान किशन क्रीज पर डटे रहे और अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए और दिल्ली को 178 रनों का लक्ष्य दिया। ईशान किशन ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। दिल्ली की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवरों में केवल 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। दिल्ली ने केवल 32 रन पर ही अपने तीन विकेट खो दिए। जिसमे से दो विकेट मुरुगन अश्विन ने चटकाए। अश्विन ने टिम सीफर्ट और मनदीप दोनो को आउट किया। इसके बाद ही ऋषभ पंत भी टाइमल मिल्स की गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। फिर बल्लेबाजी करने आए ललित यादव ने पृथ्वी शॉ का साथ देते हुए 40 रनों के साझेदारी की। इसके बाद पृथ्वी शॉ बासिल थंपी की गेंद पर आउट हो गए। बल्लेबाजी करने आए रोमन पावेल भी एक गेंद खेलकर चलते बने। मैच पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के हाथों में था। परंतु ललित यादव और अक्षर पटेल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को मैच जिताया। अक्षर पटेल और ललित यादव के बीच 30 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी हुई। ललित यादव ने 38 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए तो वहीं अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 38 रन बनाए। दिल्ली की ओर से बसिल थंपी ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट और मुरुगन अश्विन ने 4 ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए।