काउंटी चैंपियनशिप के 2022 सीजन में पुजारा ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए मिडलसेक्स के खिलाफ अपना इस सीजन का लगातार चौथा शतक जड़ा है। इससे पहले पुजारा डर्बीशायर, वोरचेस्टरशायर और डरहम के खिलाफ शतक जड़ चुके है। काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में पुजारा के चार शतको में से दो दोहरे शतक भी शामिल है।
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पुजारा को हाल ही मैं टीम इंडिया से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा था और इसके साथ ही खराब फॉर्म के कारण पुजारा को आईपीएल में भी कोई खरीदार नहीं मिला जिसके चलते पुजारा को काउंटी चैंपियनशिप में शामिल किया गया।
अपने शानदार प्रदर्शन के साथ पुजारा ने एक बार फिर से बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पुजारा का शानदार प्रदर्शन देखते हुए जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले इकलौते टेस्ट मैच में पुजारा को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।