ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात को टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना के कारण मौत हो गई है। केवल 46 साल की ही उम्र में इस संसार को अलविदा कहने के कारण क्रिकेट जगत में एक मातम सा छा गया है।
साइमंड्स के जाने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने भावुक ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। जिसमे हरभजन सिंह ने कहा, ‘एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं. बहुत जल्दी चले गए। परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं है। मा
इकल वॉन ने कहा कि साइमंड्स का निधन हो गया, यह बात हकीकत नहीं लग रही.
शोएब अख्तर ने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में कार हादसे में एंड्रयू साइमंड्स के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. फील्ड के अंदर और बाहर मैंने उसके साथ काफी शानदार समय बिताया है. उसके परिवार के लिए संवेदनाएं हैं.’ वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा- हकीकत में इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि ‘यह क्रिकेट के लिए एक और दुखभरा दिन है।’
ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी हाल ही में दुनिया के सबसे खतरनाक लेग स्पिनर शेन वार्न का भी निधन हुआ था। ऑस्ट्रेलिया विकेट के लिए यह साल बेहद ही बुरा रहा है।